20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा पुलिस ने 57 आरोपितों को किया गिरफ्तार

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में गुरुवार को जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभिन्न गंभीर मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई.

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में गुरुवार को जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभिन्न गंभीर मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई. अभियान के तहत पुलिस ने हत्या के प्रयास, एससी/एसटी एक्ट, शस्त्र अधिनियम, वारंट निष्पादन तथा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी की. इस अभियान में कुल 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस की कार्रवाई में हत्या के प्रयास के मामले में 02 गिरफ्तारी, एससी/एसटी एक्ट के मामलों में 03 गिरफ्तारी, शस्त्र अधिनियम के तहत 01 गिरफ्तारी, वारंट में कुल 23 गिरफ्तारी तथा 24 वारंट का निष्पादन (जमानतीय 02, अजमानतीय 22) किया गया. अवैध शराब कारोबार पर भी कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस ने 440.2 लीटर देशी चुलाई शराब एवं 1.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 77 वाहनों से कुल 1,13,500 का जुर्माना वसूला गया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने छापेमारी के दौरान 03 ई-रिक्शा, 06 तसला, 01 गैस सिलेंडर एवं 02 चुल्हे भी जब्त किए. नालंदा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel