19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, दो जख्मी

निकटवर्ती लखीसराय जिले के श्रृंगीऋषि धाम जा रहे एक बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृत युवक की पहचान शेखपुरा शहर के महादेव स्थान मुहल्ला निवासी प्रमोद महतो के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई.

शेखपुरा. निकटवर्ती लखीसराय जिले के श्रृंगीऋषि धाम जा रहे एक बाईक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृत युवक की पहचान शेखपुरा शहर के महादेव स्थान मुहल्ला निवासी प्रमोद महतो के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पिता और भाई पंकज कुमार के साथ एक ही बाइक से श्रृंगीऋषि धाम जा रहा था. इसी दौरान घर से निकलकर सुबह सात बजे जैसे भदौस मोड़ के समीप पहुंचा वहां एक ई रिक्शा अचानक मोड़ने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित हो गया. इस दौरान बाईक सवार तीनों पिता- पुत्र वाहन से जा टकराया. घटना में बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए. वहीं राजीव को सिर में गम्भीर चोटें आई. गंभीर अवस्था में इलाज के लिये उसे शेखपुरा लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर रहने पर उसे सघन इलाज के लिये पावापूरी रेफर कर दिया गया. करीब चार घंटे तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. घटना में मौत कि खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. भाई को पढ़ाने के लिए गोलगप्पे बेचता था राजीव मृतक राजीव के पिता प्रमोद महतो मूल रूप से मजदूरी का काम करते है. मृतक चार भाई एवं एक बहन से भरा पूरा परिवार था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद भी मृतक राजीव अपने छोटे भाई पंकज को पढ़ा लिखा कर सरकारी नौकरी में भेजना चाहता था. इस स्थिति में दिव्यांग रहने के बाद भी वह शहर के चांदनी चौक पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. गोलगप्पे बेचकर अपने भाई पंकज के पढ़ाई की जरूरत को पूरा करता था. इसके साथ ही परिवार के भरण -पोषण में भी मृतक राजीव बड़ा मददगार था. पूजा अर्चना करने निकाला था राजीव लखीसराय जिले के श्रृंगी ऋषि धाम में मृतक राजीव आए दिन पूजा -अर्चना करने जाता था. इसी क्रम में अपने भाई की बेहतर पढ़ाई और सरकारी नौकरी में सफलता की मन्नत को लेकर शुक्रवार को भी पिता और भाई पंकज के साथ बाइक पर सवार होकर श्रृंगी ऋषि धाम जा रहा था. लेकिन, सड़क हादसे ने परिवार के कमाऊ पुत्र को तो खो ही दिया. साथ ही इस हादसे ने कई सपनों को भी चकनाचूर कर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें