शेखपुरा. नगर परिषद के कर्मी प्लम्बर मिस्त्री को रामप्रवेश पासवान को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. मारपीट की यह घटना शेखपुरा से मेंहुस गांव जाने वाली सड़क में मुरारपुर गांव के मोड़ स्थित पानी सप्लाई मोटर पंप के समीप हुई है. इस सम्बन्ध में बताया गया कि पेयजल की समस्या का शिकायत मिलने पर पलम्बर मिस्त्री का दल उसे ठीक करने गया हुआ था.इसी दौरान पंप संचालक से उसकी तू-तू मैं –मैं हो गई. इसी दौरान किसी ने पलम्बर के सिर पर कुदाल से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है. मारपीट का आरोप लालबाग निवासी रंजन साव के उपर लगा है.जो कि पंप का संचालक है.कुदाल से वार किये जाने से गंभीर रूप से घायल पलम्बर को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

