10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में हर हाल में लगेंगे वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम, सुस्ती पर परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने जतायी नाराजगी

बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और यात्री सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है.

बिहारशरीफ. बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और यात्री सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है. उन्होंने सार्वजनिक सेवा की गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों और एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है. परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में संचालित सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में अगले 15 दिनों में ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाए. तय समय सीमा का पालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मंत्री श्रवण कुमार आज बिहारशरीफ परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2019 से ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके लिए कुल दस कंपनियां कार्य में लगी हुई थी. लेकिन अब तक कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं हो सकी. बिहार में करीब 1 लाख 25 हजार सार्वजनिक सेवा वाहन निबंधित हैं, जिनमें से अब तक मात्र 57 हजार गाड़ियों में ही ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा सका है. यह कुल लक्ष्य का मात्र 46 प्रतिशत है, जो सुरक्षा मानकों के लिहाज से बेहद चिंताजनक है. इस कार्य के लिए सरकार द्वारा नामित 10 एजेंसियों को चेतावनी देते हुए मंत्री ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर काम पूरा नहीं हुआ, तो लापरवाह कंपनियों का अनुबंध तत्काल रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही, गंभीर लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि बस, कैब, ऑटो सहित सभी सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक हैं. इससे वाहनों की लाइव लोकेशन कंट्रोल रूम तक पहुंचती है और आपात स्थिति में बचाव किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नेशनल परमिट गाड़ी की हालत और भी खराब है और मात्र दो प्रतिशत गाड़ियों में हीं यह कार्य हो सका है. उन्होंने बताया कि विभाग और इससे जुड़े कंपनियों को सख्त निर्देश दे दिया गया है और शत प्रतिशत कार्य को पूरा करने को कहा गया है. इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, प्रवक्ता डाॅ धनंजय देव, त्रिनयन कुमार, अरुण कुमार वर्मा, विश्वजीत चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel