25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी आइटी में मेगा कैंपस सेलेक्सन 18 व 20 जून को

जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जेपीआईटी) में आगामी 18 और 20 जून को ITI एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मेगा कैंपस चयन का आयोजन किया जा रहा है.

बिहारशरीफ. जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जेपीआईटी) में आगामी 18 और 20 जून को ITI एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मेगा कैंपस चयन का आयोजन किया जा रहा है. देश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ बजाज और एमआरएफ इस अवसर पर छात्रों को अपनी कंपनी में नौकरी देने के लिए कैंपस में भाग लेंगी. संस्थान के सचिव श्री शैलेश कुमार ने बताया कि इस मेगा चयन प्रक्रिया में आईटी के सभी ट्रेडों तथा डिप्लोमा के सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल शाखा के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं. वर्ष 2025 तक उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थी, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे. उन्होंने आगे बताया कि बजाज कंपनी में चयनित युवाओं को महाराष्ट्र के पुणे में और एमआरएफ कंपनी में चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात के गलेन्डा में ₹16,000 से ₹19,500 प्रतिमाह मानदेय पर कार्य करने का अवसर मिलेगा. यह अवसर छात्रों के लिए रोजगार की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा.संस्थान के प्राचार्य डॉ. पुर्णेदू भूषण ने बताया कि जेपीआईटी लगातार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे सभी छात्र अपनी पूर्ण क्षमता को प्राप्त करें. हमारा उद्देश्य उन्हें ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने करियर की दिशा में सफलतापूर्वक अग्रसर हो सकें. प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 08:30 बजे तक संस्थान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel