बिहारशरीफ. हिलसा विधानसभा क्षेत्र-175 में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, एएमएफ सेल के पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) और हिलसा, करपरसुराय, थरथरी तथा परवलपुर प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ से जुड़े कार्यों को समय सीमा में पूरा करने पर जोर, सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स के मोबाइल में पीआरओ ऐप इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के निर्देश, ऐप की कार्यप्रणाली और लोड टेस्टिंग समय पर पूरी करने का लक्ष्य, सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने के आदेश दिये गये. अमित कुमार पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक पारदर्शी और सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें. प्रशासन की ओर से सभी अधिकारियों को सातों दिन 24 घंटे नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगली समीक्षा बैठक अगले सप्ताह होने की संभावना है. यह बैठक हिलसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि हर मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो. हिलसा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियां तेजी से जारी हैं. प्रशासनिक अधिकारी पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके. अब सभी की नजरें अगले चरण की तैयारियों पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

