शेखपुरा. शहर के खांडपर मुहल्ला स्थित पहाड़ पर मकर संक्रांति मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 108 श्री रामाधूनी महायज्ञ समिति द्वारा किया गया, जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.इस अवसर पर नगर परिषद की उपसभापति सोनी देवी भी उपस्थित रहीं. समारोह के दौरान परंपरा के अनुसार उपस्थित लोगों को दही-चूड़ा, तिलवा और भूरा खिलाया गया. इसके साथ ही आगामी प्रस्तावित रामधुनी यज्ञ को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम में पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठी, जिसे लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी और जिला अधिकारी से पहल करने की बात कही गई.युवाओं में विकास कार्यों को लेकर खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने अर्धनिर्मित सड़क को जल्द पूरा कराने की मांग नगर परिषद से की. उपसभापति सोनी देवी ने बताया कि पहाड़ पर युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी निर्माण का प्रस्ताव नगर परिषद में दिया जाएगा. उन्होंने युवाओं द्वारा किए गए वृक्षारोपण, पानी की व्यवस्था, मंदिर मरम्मत जैसे कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

