बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ वैभव काजले नितिन के द्वारा सरमेरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलावाँ के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में मलावां पंचायत सरकार भवन में मात्र कार्यपालक सहायक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक ही उपस्थित पाए गए थे. इस समय अन्य सभी कर्मी अनुपस्थित पाए गए थे.इसके साथ साथ पंचायत सरकार भवन के सभी कमरों में ताला लगा हुआ था. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जब कमरों के तालों को खुलवाया गया तो सभी कमरों में काफी गंदगी पाई गई. यहां पंचायत सचिव के आवासीय कमरे को देखा गया. उसमें हर एक कमरे में विभिन्न प्रकार की सामग्रियां रखी हुई थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पंचायत सचिव इसमें आवासन नहीं कर रहे थे. वल्कि इन कमरों का उपयोग की सामग्रियों को रखने के लिए किया जा रहा था .इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सरमेरा को सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए अपने मंतव्य सहित प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया है. इससे पंचायत सरकार भवन में कार्यरत सभी कर्मियों में हडकंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है