22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया गया खरना

शनिवार को छठ व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रखी और शाम को ''''खरना'''' की. सूर्यास्त के बाद गुड़-दूध की खीर और रोटी बनाकर प्रसाद स्वरूप भगवान सूर्य की पूजा करके उन्हें भोग लगाया,खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.

हिलसा (नालंदा) शनिवार को छठ व्रती महिलाएं दिनभर उपवास रखी और शाम को ””””””””खरना”””””””” की. सूर्यास्त के बाद गुड़-दूध की खीर और रोटी बनाकर प्रसाद स्वरूप भगवान सूर्य की पूजा करके उन्हें भोग लगाया,खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. सोमवार की शाम को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. फिर मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत का पारण होगा और पूजा पूरी होगी,कई लोग सुर्यमंदिर तालाब कैम्पस के तट पर या जलाशयों के किनारे खरना किया, वहीं कई लोग अपने घर में ही विधि-विधान से खरना किये, खरना को कई क्षेत्रों में ””””””””लोहड़ा”””””””” भी कहा जाता.अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है, शहर के सुर्य मंदिर तालाब तालाब के चारों दिशाओं में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है,साफ सफाई बैरिकेटिंग,चेंजिंग रूम, वाच टावर, घाट तक के पहुंचने वाले मार्गो, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम, घाटों पर लगाये जाने वाले सीटीवी कैमरा, वीडियो ग्राफी की जा रही है, इसी प्रकार मुर्गीयाचक छठ घाट पर पंचायत समिति सदस्य स्वेता देवी एवं समाजसेवी सकलदीप यादव के द्वारा बैरिकेडिंग साफ सफाई चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था की गई है, डियावां चौक स्थित छठ घाट पर श्री छठ पूजा समिति नव नालंदा युवा सेवा क्लब की ओर से साफ सफाई और रंगरोगन का कार्य किया गया है, समिति के अध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाट का साफ सफाई किया गया, ताकि छठ भारतीयों को स्वच्छ वातावरण में पूजा करने का अवसर मिले, यहां प्रत्येक साल बड़ी संख्या में लगती है जहां करायपरसुराय एवं नगरनौसा प्रखंड के श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य र्अर्पित करते हैं,बीडीओ नंदकिशोर एवं सीओ प्रभात कुमार गोंड एवं प्रभारी थाना अध्यक्ष रणविजय कुमार ने घाट का निरीक्षण भी किया है की प्रकार हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में कपसियावां, कोरावां, मलावां, मुर्गीचक, हसनपुर, निरीया, तुलसीपुर, बैलौधापर, बेरथू, सान्ध, लोहण्डा, बलभ्रसरैया समिति विभिन्न छठ घाट का साफ सफाई करने में लोग जुट हुऐ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel