18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय बढ़ोतरी से होमगार्ड जवानों में हर्ष

सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी से पूरे राज्य के साथ जिले के सभी होमगार्ड जवानों में हर्ष व्याप्त हो गया है. सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों को अब प्रतिदिन 774 रुपए के स्थान पर 1121 रुपया वृद्धि के तौर पर दिया गया है.

शेखपुरा. सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी से पूरे राज्य के साथ जिले के सभी होमगार्ड जवानों में हर्ष व्याप्त हो गया है. सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों को अब प्रतिदिन 774 रुपए के स्थान पर 1121 रुपया वृद्धि के तौर पर दिया गया है. बिहार गिरी रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर 8 सितंबर को सभी होमगार्ड जवान विजय जुलूस निकलेंगे. सरकार के प्रति आभार प्रकट करने और उनके मांगों को मान लेने को लेकर यह विजय जुलूस जिला मुख्यालय से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करेगा. जिला गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ द्वारा इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस विजय जुलूस में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक होमगार्ड जवान के महिला और पुरुष सदस्यों को सूचना देने का काम शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में 3 सितंबर को होमगार्ड जवानों को त्योहार के समय या तोहफा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel