31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसलामपुर में वृद्धा से नगद समेत जेवरात लूटेबिहारशरीफ. जिले के इसलामपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला गिरोह ने हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुशौली गांव निवासी भोला प्रसाद की मां कांति देवी को बहला-फुसलाकर ₹10,000 नगद और कान के सोने के जेवरात लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिलाएं फरार हो गईं. कांति देवी ने बताया कि वह स्टेट बैंक, इसलामपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से ₹10,000 की नकद निकासी कर कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करने के बाद पटना रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास बैठी थीं. इसी दौरान दो अजनबी महिलाएं उनसे बातचीत करने लगीं और बहाने से उन्हें टोटो वाहन से ब्लॉक परिसर ले गईं. वहां पहुंचते ही दोनों ने धोखे और जबरदस्ती से उनके पास रखे 10 हजार रुपए और कान के सोने के जेवरात छीन लिए और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही इसलामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि ब्लॉक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे संगठित महिला गिरोह का हाथ हो सकता है, जो खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहा है. पीड़ित महिला कांति देवी ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आशंका जताई है कि यह गिरोह पहले से इलाके में रेकी कर रहा था और उसे सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया गया.

जिले के इसलामपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला गिरोह ने हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुशौली गांव निवासी भोला प्रसाद की मां कांति देवी को बहला-फुसलाकर ₹10,000 नगद और कान के सोने के जेवरात लूट लिया.

बिहारशरीफ. जिले के इसलामपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला गिरोह ने हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुशौली गांव निवासी भोला प्रसाद की मां कांति देवी को बहला-फुसलाकर ₹10,000 नगद और कान के सोने के जेवरात लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिलाएं फरार हो गईं. कांति देवी ने बताया कि वह स्टेट बैंक, इसलामपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से ₹10,000 की नकद निकासी कर कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करने के बाद पटना रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास बैठी थीं. इसी दौरान दो अजनबी महिलाएं उनसे बातचीत करने लगीं और बहाने से उन्हें टोटो वाहन से ब्लॉक परिसर ले गईं. वहां पहुंचते ही दोनों ने धोखे और जबरदस्ती से उनके पास रखे 10 हजार रुपए और कान के सोने के जेवरात छीन लिए और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही इसलामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि ब्लॉक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे संगठित महिला गिरोह का हाथ हो सकता है, जो खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहा है. पीड़ित महिला कांति देवी ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आशंका जताई है कि यह गिरोह पहले से इलाके में रेकी कर रहा था और उसे सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel