20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका के कार्यों को मिली सराहना

31वें जिला स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह में मंचासिन अतिथियों को जीविका समूह की दीदियों द्वारा तैयार किए गए जूट के थैले में नौ प्रकार के अनाज से तैयार किए गए पौष्टिक सत्तू, सोयाबीन से तैयार पौष्टिक लड्डू, प्याज एवं लहसुन के पाउडर का गिफ्ट पैक जिला प्रशासन की ओर से भेंट स्वरूप दिया गया.

शेखपुरा. 31वें जिला स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह में मंचासिन अतिथियों को जीविका समूह की दीदियों द्वारा तैयार किए गए जूट के थैले में नौ प्रकार के अनाज से तैयार किए गए पौष्टिक सत्तू, सोयाबीन से तैयार पौष्टिक लड्डू, प्याज एवं लहसुन के पाउडर का गिफ्ट पैक जिला प्रशासन की ओर से भेंट स्वरूप दिया गया.कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए लगाए गए स्टॉल में जीविका परियोजना द्वारा जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुड़ी दीदियों के द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित की गई. जिसमें पौष्टिक सत्तू, पौष्टिक लड्डू, प्याज, लहसून, अदरक के पाउडर, पाव, टोस्ट, अगरबत्ती, महिलाओं के वस्त्र जैसे कुर्ती, प्लाजो एवं नाइटी की खरीददारी भी इस समारोह में भाग लेने आए लोगों द्वारा की गई.स्टॉल निरीक्षण के क्रम में डीएम ने जीविका दीदी का सिलाई घर द्वारा निर्मित कपड़ों को देखा और इसके मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा. विधायक द्वारा भी पौष्टिक सत्तू के बारे में वहां मौजूद जीविका डीपीएम से जानकारी ली.इसके अलावा व्यंजन मेला में भी जीविका दीदियों द्वारा चाट, समोसा, चाउमीन, कॉफी इत्यादि के भी स्टॉल लगा कर बिक्री की गई. जिसे जिला प्रशासन के साथ-साथ जिले वासियों ने भी सराहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें