10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडी बीएसएफसी गोदाम में खाद्यान्न की गुणवत्ता की हुई जांच

प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) गोदाम में रखे गए खाद्यान्न की गुणवत्ता की शनिवार की दोपहर जांच की गई़

चंडी. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) गोदाम में रखे गए खाद्यान्न की गुणवत्ता की शनिवार की दोपहर जांच की गई़ यह जांच पटना से आए वरीय अधिकारियों की टीम ने की़ जांच के दौरान अधिकारियों ने चावल और गेहूं दोनों के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया़ इस मौके पर कई डीलर भी मौजूद रहे़ उन्होंने जांच अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करायी डीलरों ने बताया कि गोदाम से मिलने वाले गेहूं के बोरे में अत्यधिक नमी रहती है, जिससे खाद्यान्न की गुणवत्ता पर असर पड़ता है़ उन्होंने कहा कि एक गेहूं के बोरे का मानक वजन 50 किलो 580 ग्राम निर्धारित है, लेकिन जब उसका तौल किया जाता है तो वजन 52 किलो से अधिक निकलता है़ डीलरों का कहना था कि अतिरिक्त नमी के कारण बोरे का वजन बढ़ जाता है, जबकि वास्तविक खाद्यान्न की मात्रा कम हो जाती है़ इस पर जांच टीम ने आश्वासन दिया कि नमूने की प्रयोगशाला जांच कराई जाएगी और यदि गुणवत्ता में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित एजेंसी या गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी़ अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी गोदाम की भंडारण व्यवस्था और खाद्यान्न की देखरेख से संबंधित जानकारी ली़ बताया जा रहा है कि यह जांच जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel