बिहारशरीफ. नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनहेस्सा गांव में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) नालंदा खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया.एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को घटना के शीघ्र उद्भेदन हेतु हर संभावित पहलु पर गहराई से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन का निर्देश भी टीम को दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है, जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कोई आपसी रंजिश, जमीन विवाद या अन्य आपराधिक कारण तो नहीं है. इस हत्या के बाद से पनहेस्सा गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. एसपी ने स्पष्ट किया है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, दोषियों को हर हाल में पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

