22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल 42 वर्षीय महिला अंजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

राजगीर. सड़क दुर्घटना में घायल 42 वर्षीय महिला अंजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार राजगीर थाना क्षेत्र के मीराचक गांव की 42 वर्षीय अंजू देवी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी थी. मृतिका विस्थापित निवासी हरखित चौधरी की पत्नी थी. परिजनों के अनुसार तीन सितंबर को अंजू देवी घास गढ़ने गई थी. घास काटकर उन्होंने बेटे को साइकिल से घर भेजा. वह स्वयं पैदल घर लौट रही थीं. इसी दौरान मीराचक गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों ने उन्हें राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पटना में शनिवार दोपहर एक बजे उनकी मौत हो गई है. मृतका के परिवार में पति, एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं. घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel