22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत

हर घर अधिकार को लेकर कांग्रेस कमिटी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय महिला कांग्रेस कॉर्डिनेटर नेत्री अर्चना मिश्रा ,कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी तथा महिला नेत्री शोभा कुमारी , कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार, कुणाल यादव सहित अन्य ने हिस्सा लिया

शेखपुरा. हर घर अधिकार को लेकर कांग्रेस कमिटी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय महिला कांग्रेस कॉर्डिनेटर नेत्री अर्चना मिश्रा ,कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी तथा महिला नेत्री शोभा कुमारी , कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार, कुणाल यादव सहित अन्य ने हिस्सा लिया और आयोजित कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.इसमें महिलाओं की समस्या, जरूरत , भ्रष्टाचार पर अंकुश, विकास की गति पर जागरूक किया गया.राष्ट्रीय ऑब्जर्वर अर्चना मिश्रा ने कहा कि शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा में मतदाताओं को जागरूक कर इंडिया गठबंधन को भरसक मजबूत करने में लगे हैं.वहीं जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि हमारी लड़ाई उस तंत्र से है जो देश की संस्थाओं को अपने अधीन कर , पूंजीपति के हवाले कर रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन टीम होने नहीं देगी.प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो सभी नागरिक को स्वरोजगार योजना,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि लोक कल्याण कार्यों का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज बुलंद करने के प्रति जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel