22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमादपुर छठ घाट छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार

छठ व्रत के अवसर पर नगर निगम बिहार शरीफ के द्वारा लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि खर्च कर इमादपुर छठ घाट को नया लुक दिया गया है.

बिहारशरीफ. छठ व्रत के अवसर पर नगर निगम बिहार शरीफ के द्वारा लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि खर्च कर इमादपुर छठ घाट को नया लुक दिया गया है. इससे आसपास के कई मोहल्ले के छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में सुविधा होगी. पूर्व में इसमें बहाये जा रहे गंदे नाले को अलग कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ उक्त नदी घाट को पूरी तरह से साफ सुथरा कर साफ पानी भर दिया गया है. छठ व्रतियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यहां चारों ओर बैरिकेडिंग कर चेंजिंग रूम, रुकने के लिए टेंट, पेयजल तथा लाइटिंग आदि की सुविधा प्रदान की गई है. नगर निगम के द्वारा ब्लीचिंग पाउडर, चुना आदि डालकर छठ घाट तथा पानी को शुद्ध बना दिया गया है. इस संबंध में इमादपुर छठ घाट पूजा समिति के संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहल्ले वासियों के द्वारा इस उपेक्षित छठ घाट के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन से वर्षों से मांग की जा रही थी. इस बार नगर निगम के द्वारा छठ घाट को नया लुक प्रदान किया गया है. इससे छठ व्रतियों को यहां अर्घ्य देने में काफी सुविधा होगी. समाजसेवी बुल्लू यादव ने बताया कि इस घाट के कीचड़ और मिट्टी को पोपलीन मशीन एवं जेसीबी का प्रयोग कर बाहर निकाल दिया गया है. लगभग 150 ट्रैक्टर गाद और कीचड़ बाहर निकाल कर बोरिंग के माध्यम से पानी भरा गया है. अब यहां छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. मोहल्ले वासियों में रणधीर कुमार, मयंक कुमार, नितीश कुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, मोहित कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel