20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने बिहार में कानून का राज स्थापित किया: मुख्यमंत्री

हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय सुखदेव एकेडमी के खेल मैदान में वुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार में कानून का राज स्थापित किया. मैंने बिहार में विकास की गंगा बहाई.

हिलसा. हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय सुखदेव एकेडमी के खेल मैदान में वुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार में कानून का राज स्थापित किया. मैंने बिहार में विकास की गंगा बहाई. एवं शासन तंत्र को ठीक किया. उन्होंने कहा कि राजद के राज में अपहरण का उद्योग चला,बड़ी संख्या में कारोबारी,इंजीनियर,डॉक्टर का पलायन हुआ,बहन बेटियां सुरक्षित नही थी. लोग शाम छह बजे के बाद लोग अपने घरों से नही निकलते थे.हमने यह सब कुछ ठीक किया,अब बिहार में सुशासन है. यहाँ के लोग उस अराजक दौर में नही उन्होंने कहा, ””””””””जब से हमारी सरकार बनी है 2005 में तब से आप लोगों के काम कर रहे हैं. केंद्र का सहयोग मिल रहा है,पहले वाला कुछ काम करता था जी,क्या हाल था,समाज में कितना विवाद होता था. हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा होता था,शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य का हाल खराब था, बिजली भी नहीं आती थी,उन लोगों को 15 साल काम करने लिए मिला था. उन लोगों ने कभी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया,हर जगह अराजकता थी,रंगदारों के आतंक से उद्योग धन्धे बन्द हो गए थे,हमारी सरकार बनी तो हमने कानून का राज स्थापित किया. कुछ लोग बरगलाने की कोरशिश कर रहे है आपलोग झांसे में नही आएंगे, उन्होंने इसलामपुर बिधान सभा के एनडीए प्रत्याशी रुहैल रंजन को भारी मतों से बिजयी बनाने की अपील की,सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जीविका दीदी को 10 हजार जो दिए है लौटना नही पड़ेगा ,ब्यापार करेगे तब उन्हें दो लाख रुपये और दी जाएगी. हिलसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोड शो किया . इस दौरान एकंगरसराय मे जनसभा को संबोधित करते हुए राम भवन, कोशियामा, मीना बाजार, मई, पटेल नगर, योगीपुर मोड, सिनेमा मोड,बिहार रोड, लहराडाक, इंदौत होकर गुजरे. इस दौरान जगह पर एडीऐ के कार्यकर्ता स्वागत में खड़े दिखाई दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel