18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय डिग्री महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा शुरू

शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर हिंदी भाषा की विशिष्टता एवं अन्य भारतीय भाषाएं'''' विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

प्रतिनिधि, राजगीर. शहर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर हिंदी भाषा की विशिष्टता एवं अन्य भारतीय भाषाएं”””””””” विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नव नालंदा महाविहार, नालंदा के प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव उर्फ परिचय दास, भोजपुरी चित्रकार वंदना श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, बर्सर डॉ. शशिभूषण पांडे, डॉ. शारदा कुमारी, डॉ. करार अहमद, डॉ. कामना, डॉ. अमर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि प्रो. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी भाषा आज विश्व के नामचीन देशों में प्रचलित है. विज्ञापन, एफएम रेडियो, वेबसीरीज व मनोरंजन चैनलों में हिंदी की व्यापकता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि कुछ वेबसीरीज हिंदी की मर्यादा को आहत कर रही हैं, जिससे युवा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सही साहित्य पढ़कर जीवन में आत्मसात करें, ताकि वे कुकृत्य और कटुवचन से बच सकें. उन्होंने कहा कि अब अहिंदी भाषी राज्यों केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि में भी हिंदी पढ़ी व समझी जाती है. विशिष्ट अतिथि वंदना श्रीवास्तव ने छात्रों को विशिष्ट व्यक्तित्व के मूल मंत्र बताए. प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां ने कहा कि यह आयोजन भाषा और संस्कृति का उत्सव है.यह मातृभाषा के गौरव को बढ़ाता है. संयोजिका डॉ. शारदा कुमारी ने कहा कि पखवाड़े का उद्देश्य छात्रों-शिक्षकों में हिंदी के प्रति अनुराग, संवेदनशीलता और सृजनशीलता का विकास करना है. इस दौरान कविता लेखन, निबंध लेखन, श्रुतिलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.वह विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देंगी. उन्हें भाषा के बहुआयामी स्वरूप से अवगत कराएंगी. पखवाड़े का समापन 16 सितंबर को होगा. डॉ. रूपम शर्मा ने कविता प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा निवेदिता राज ने अपनी प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन वरीय अध्यापक अनुपम कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज, डॉ. सुभाष, डॉ. अमर, डॉ. करार अहमद, डॉ. मनीष, डॉ. रूपम, डॉ. राकेश, डॉ. जगमोहन समेत अन्य शिक्षक-शिक्षार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel