17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो एंट्री के समय शहर में पत्थर लदे भारी वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन

नो एंट्री के समय शेखपुरा शहर के मुख्य बाजारों में पत्थर लदे भारी वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है.

शेखपुरा. नो एंट्री के समय शेखपुरा शहर के मुख्य बाजारों में पत्थर लदे भारी वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. इससे भीड़-भाड़ वाले बाजार में बड़े वाहनों का परिचालन हादसे को निमंत्रण दे रहा है. मुख्य बाजारों में स्टोन कारोबार से जुड़े वाहनों का काफिला गुजरने के दौरान राहगीर परेशान नजर आते है.शेखपुरा बाजार में सुबह 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है.पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में प्रमुख मार्ग पर नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है. यह नोटिस बोर्ड हसनगंज रेलवे क्रॉसिंग के पार सड़क किनारे लगाया गया है. इसके बाबजूद बड़े वाहनों के नो एंट्री का निर्धारित समय खत्म होने से पहले ही बड़े वाहन शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण शाम ढलने के बाद भी मुख्य बाजार में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस दौरान बाजार निकलने वाले लोगों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है. बड़े– बड़े हाईवा ट्रक के भीड़– भाड़ वाले बाजार में घुसने से लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं. शाम को आठ बजे से यह वाहन बेधड़क चलाए जा रहे हैं.

नो एंट्री का सख्ती से पालन की मांग

शेखपुरा बाजार से स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नो एंट्री का सख्ती से पालन किये जाने की मांग की है. युवा समाजसेवी कृष्ण कुमार मुन्ना ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन सौपकर कार्रवाई की मांग की जायेगी. मुख्य बाजार में समाहरणालय से चांदनी चौक कटरा बाजार से लेकर पटेल चौक तक शाम को बड़ी भीड़ होती है. आठ बजे तक सड़कों पर भीड़ रहने से कारण तेज रफ़्तार शहर में ट्रकों का प्रवेश से हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है. सड़कों पर बड़े वाहनों का प्रवेश से मुख्य बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है. वहीं, नो एंट्री का सख्ती से पालन नहीं किए जाने सहित कई अन्य प्रमुख कारणों के कारण लोगों को अक्सर जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.

112 बाइक डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी बेखबर

शहर में परिवहन नियमों का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग और यातायात थाना के द्वारा अभियान चलाया जाता है. इसके तहत आम लोगों को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. जिससे की वाहन परिचालन में नियमों का पालन किया जा सके. लेकिन, इधर शहर में 112 बाइक की डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के आराम से सफ़र करते देखे जाते हैं. पुलिसकर्मियों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाना अचरज भरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें