चंडी. फतुहा बिहारशरीफ रेल खंड के रामपुर को हॉल्ट का दर्जा दिये जाने से वहां के ग्रामीण ने रेल विभाग एवम नालन्दा सासंद कौशलेंद्र कुमार का आभार प्रकट करते हुए खुशी का इज़हार किया है. ग्रामीण सतीश कुमार, ललन प्रसाद, अभिषेक भारती, अभ्यनंदन पांडेय, रंजीत कुमार, अजनवी भारती, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रामपाल सहित अन्य लोगों ने कहा कि राजगीर से खुलकर बिहार शरीफ, चंडी रेल खंड से होते हुए फतुहा तक चलने बाली ट्रेन का रामपुर में ठहराव के लिए लगातार मांग उठ रही थी जो आज सफल हुआ है. रामपुर हॉल्ट का दर्जा मिलने से यहां ट्रेनों का ठहराव लीगल तरीके से होगा. जिससे यहां के आस पास के लोगों को कम से कम सुबह में फतुहा की ओर तथा शाम के समय बिहार शरीफ, राजगीर आने जाने में सहूलियत होगा. उनलोगों ने कहा कि इस ट्रेन को बढ़ा कर दानापुर स्टेशन तक कर दिया जाए तो तथा एक ट्रेन ओर दे दिया जाए तो पटना तक आने जाने में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है