हिलसा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 स्थित राममूर्तिनगर मोहल्ला में एक बिजली पोल पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लग जाने से मोहल्ला वासियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम मे अचानक बिजली पोल के कनेक्शन बॉक्स में धुआं होते – होते आग लग गई. उसमे से तार गलकर आग की लपेट नीचे गिरने लगा. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा विद्युत विभाग को दी गई. विभाग द्वारा तुरंत विद्युत आपूर्ति को बंद कर बिजली पोल की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन शॉर्ट सर्किट या बॉक्स में खराबी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मानव बल को घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत कार्य कराया गया है. इस दौरान करीब 4 घंटा तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है