बिहारशरीफ. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लगभग 1.90 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. लेकिन सीएमआर जमा कराने में कई पैक्स आना-कानी कर रहे हैं. विभाग द्वारा कई बार सीएमआर जमा कराने की तिथि में विस्तार कर पैक्स अध्यक्षों को सीएमआर जमा कराने का कई बार अवसर भी दिया गया. विभागीय अधिकारी फैक्स अध्यक्षों को सीएमआर जमा कराने के लिए लगातार निर्देश देते रहे हैं. इसके बावजूद कई पैक्स अध्यक्षों के द्वारा सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. ऐसे में सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों पर विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इस्लामपुर प्रखंड के पंचलोवा पैक्स द्वारा धान क्रय कर सीएमआर जमा नहीं कराया जा रहा था. कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव तथा पैक्स प्रबंधक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. अब विभाग तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इस्लामपुर के द्वारा पंचलोवा पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंचलोवा पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक द्वारा लगभग 16.54 लॉट सीएमआर आपूर्ति नहीं कराया गया है. इसे धान का गबन मानते हुए उन पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

