शेखपुरा. अरियरी प्रखंड अंतर्गत एक गांव में घर में सो रही लड़की की मांग में सिंदुर भर देने का मामला सामने आया है. लड़की के मांग में सिंदुर भरने से क्रम में लड़की की नींद टूट गयी. युवक ने अपने रिश्ते के सरहज की बहन के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया है. आरोपित शेखपुरा नगर परिषद मटोखर गांव का वार्ड पार्षद धीरज कुमार बताया जा रहा है. मामले में भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक ने वार्ड पार्षद पर आरोप से जुड़ा मामले में मीडिया के समक्ष यह ब्यान दिया है. इस मामले में भीड़ के हत्थे चढा पार्षद के सहयोगी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इधर, लड़की के परिवार के लोग जब तक सबकुछ समझ पाते लड़का अपने एक दोस्त के साथ बाइक से वहां से फरार हो गया. इधर, युवक की हरकत से आक्रोशित परिवार के ग्रामीण युवक की तलाश करते हुए शहर के जमालपुर मुहल्ला बाइक से पीछा करते हुए आ पहुचते हैं और बाइक पर सवार मटोखर गांव के उक्त आरोपित के सहयोगी युवक की बांस–बल्ली से जमकर लहूलुहान कर दिया. भीड़ के हिंसक रूप लेने से स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की. लेकिन, हकीकत जानने की बाद लोगों ने युवक की जान-बचाने को इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे युवक को घसीटते हुए सौ मीटर दूर संत कोलम्बस पब्लिक स्कूल के समीप ले आया. पुलिस टीम पहुंचने पर युवक को पुलिस थाने ले आयी. पूछताछ करने पर पता लगा की मटोखर के वार्ड पार्षद धीरज कुमार और उसके साथ दीपू कुमार एक लड़की के घर में जबरन घुस गये और सोइ हुई लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया. लड़की को सिंदूर डालते समय उसकी आंख खुल गयी और उसने तुरंत घटना की सुचना परिजनों को दिया जिसके बाद दोनों वहां से भाग गये. लड़की के भाई ने पीछा कर उसे जमालपुर के समीप पकड़ लिया और उसके साथ पांच-छह लोगों ने मिलकर बांस उठाया और फिर उसकी जमकर कुटाइ कर दी. मारपीट की यह घटना जमालपुर से लेकर सतबीगहि मुहल्ले तक पहुंच गयी. जिसके बाद घटना की सुचना शेखपुरा टाउन थाना के थानाध्यक्ष को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पंकज सिंह ने बताया की फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में आरोपी पार्षद धीरज कुमार फिलहाल फरार बताये जा रहे है. बताते चलें की एक युवक जिसने लड़की के मांग में सिंदूर भरा वह मौके से फरार हो गया. वहीं टाउन थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि दोनों पक्षों से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है