शेखपुरा. पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन में महज चार दिन बचे हैं. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन में शामिल दलों के द्वारा अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं होने से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे नेताओं के साथ ही कार्यकार्ताओं और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति कायम है. विभिन्न घटक दलों के बीच आपसी तालमेल में हो रही देरी के कारण प्रत्याशियों की घोषणा नही हो पाई है. नामांकन की तारीख 10 अक्टूबर से जारी है. जिसके कारण शेखपुरा जिले में भी असमंजस की स्थिति कायम है. एनडीए के घटक की ओर से सोमवार को पटना में आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के टल जाने से कार्यकर्ताओं में और निराशा व्याप्त हो गई है. शेखपुरा में एनडीए घटक दल में शामिल जदयू के दो बार विधायक रहने के शेखपुरा विधानसभा सीट पर पर जदयू की ओर से रंधीर कुमार सोनी की मजबूती दावेदारी और नामांकन की तैयारी में हैं. वहीं, सोमवार की देर शाम को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष इमाम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया है. वहीं एनडीए की ओर से इस सीट पर राष्ट्रीय लोकमोर्चा की ओर से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने दावेदारी ठोक रखी है. वहीं, शेखपुरा विधानसभा सीट को लेकर महा गठबंधन में भी घमासान है. राजद के वर्तमान विधायक के सिटिंग सीट होने पर विजय सम्राट चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. वहीं, यहां वीआईपी पार्टी से पप्पू चौहान अपनी मजबूती दावेदारी पेश कर रहे हैं. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने से शेखपुरा में विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों में असमंजस हैं. वहीं, नामांकन कराने को नेताओं ने एनआर भी कटा रखे हैं. ऐसा ही नजारा बरबीघा विधानसभा में भी बना है. हलांकि, वहां के नेता धैर्य के साथ सूची सामने आने का इन्तजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

