बिहारशरीफ. प्राकृतिक तरीके से खेती कर रहे जिले के किसानों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, ऐसे किसानों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जायेगी बल्कि ट्रेनिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती के लिये उनका क्षमता का भी संर्वद्धन भी किया जायेगा़ जिला कृषि विभाग प्रशिक्षण देने के लिये आगे आया है और इसका शुभारंभ सिलाव प्रखंड के सिलाव प्राकृतिक खेती समूह कलस्टर के अंतर्गत नानंद पंचायत से कर दिया गया है. प्रशिक्षण के लिये जिला कृषि विभाग कार्यालय से शिडयूल भी बना दिया गया है. इस शिडयूल के अनुसार जिले के सभी पंद्रह कलस्टर में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये उनके ही पंचायत में अलग अलग तिथियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ़ रितेश कुमार ने बताया कि जिले में प्राकृतिक तरीके से किसानों को खेती करने के लिये निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्राकृतिक तरीके से खेती करने से खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ रही है जिससे फसलों की पैदावार भी बढ़ रही है़ उन्होंने बताया कि किसानों को विभाग द्धारा बीज, कीटनाशक एवं कृषि उपकरणों की खरीद के लिये निर्धारित नियम एवं शर्तों के अनुसार अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है़ 15 कलस्टर में यह सभी समूह हैं शामिल : जिले के कुल पंद्रह कलस्टर में प्राकृतिक खेती की जा रही है़ इन कलस्टरों में सिलाव, एकंगरसराय, इस्लामपुर, थरथरी, गौरैया, बेन, हरनौत एवं करायपरशुराय प्राकृतिक खेती समूह शामिल है. इसी प्रकार सरमेरा, हिलसा, राजगीर, बिहारशरीफ, नूरसराय, चंडी एवं अस्थावां प्राकृतिक खेती समूह नामक कलस्टर है़ जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार ने बताया कि इन सभी पंद्रह कलस्टरों में मौजूदा समय में कुल 1875 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. किस प्रखंड के किस पंचायत में कब मिलेगा प्रशिक्षण : 13 अक्टूबर को जिले के एकंगरसराय प्रखंड के सोनियावां पंचायत, 14 अक्टूबर को इस्लामपुर प्रखंड के मोजफरा पंचायत, 16 अक्टूबर को थरथरी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत, 17 अक्टूबर को परबलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत, 18 अक्टूबर को बेन प्रखंड के आंट पंचायत, 19 अक्टूबर को हरनौत प्रखंड के डिहरी पंचायत, 23 अक्टूबर को करायपरशुराय प्रखंड के सांध पंचायत, 25 अक्टूबर को सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत, 29 अक्टूबर को हिलसा प्रखंड के कामता पंचायत, 30 अक्टूबर को राजगीर प्रखंड के गोरौरा पंचायत, 31 अक्टूबर को बिहारशरीफ प्रखंड के परोहा पंचायत, 01 नवंबर को नूरसराय प्रखंड के अंधना पंचायत, 03 नवंबर को चंडी प्रखंड के सालेपुर पंचायत एवं 04 नवंबर को अस्थावां प्रखंड के मालती पंचायत में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

