बिहारशरीफ. जिला कृषि कार्यालय स्थित आत्मा सभागार में सोमवार को प्रखंडस्तरीय शारदीय महाभियान 2025 का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की़ इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रेरणा रॉय, वैज्ञानिक डॉ. ज्योति सिन्हा, सीओ प्रभात रंजन व बीएएचओ व टीबीओ डॉ. चंदा कुमार समेत सैकडों किसान सहित कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम उपस्थित थे. मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, नोडल पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजेश कुमार ने बताया कि किसानों को नवीनतम टेक्नोलॉजी के प्रयोग में आगे आना चाहिए. साथ ही कृषि की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर अपने आमदनी को बढ़ाना चाहिए, यहां उपस्थित सभी कृषि पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को नवीनतम टेक्नोलॉजी बिहार कृषि ऐप, बिहान ऐप, फार्मर रजिस्ट्री, एग्री मार्केट नेट एवं अन्य नवीनतम सुविधाओं से किसानों को अवगत कराए और उनको इस नवीनतम तकनीक के साथ जोड़ना सुनिश्चित करे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रकार की प्रखंड में संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी सभी संबंधित पंचायत के किसानो को उपलब्ध कराई गई जिसमें मुख्य रूप से जिले में धान के आच्छादित रकवा है. किसानों को इस वर्ष शंकर प्रभेद धान खरीदने पर अनुदान की व्यवस्था की गई है. इसलिए किसान अपने मन के मुताबिक शंकर प्रभेद एवं उन्नत प्रभेद का चयन करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे. इस वर्ष कृषि विभाग के द्वारा बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न मक्का के बीजों का अनुदान की राशि को 50 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे जिले के किसान को बहुत ही लाभ होगा और वह इसकी खेती की ओर और आकर्षित होंगे. साथ ही शंकर मक्का मे 150 रु प्रति किलो के दर से अनुदान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है