राजगीर.
शहर के पर्यटकीय क्षेत्रों में घट रही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए टमटम चालक यूनियन सह अनुदानित ऑटो रिक्शा चालक संघ की विशेष बैठक सोमवार को मेला थान में किया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया. हाल के दिनों में शहर में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर यूनियन अध्यक्ष द्वारा चिंता व्यक्त की गयी. इन घटनाओं के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि केवल पुलिस प्रशासन के भरोसे अब नहीं रहना है. राजगीर की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. राजगीर के पर्यटक क्षेत्रों सहित वन क्षेत्रों की सुरक्षा, अवांछित तत्वों की पहचान करना, वाहनों का भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अनावश्यक परिचालन को लेकर चर्चा किया गया. उनके द्वारा सड़क किनारे के झाड़ियों का कटाव नहीं कराने पर रोष व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि राजगीर के मुख्य सड़कों सहित अन्य सड़कों पर टूटे पुल पुलिया का मरम्मत नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मनोज सिंह ने बताया कि यूनियन द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वह टीम पर्यटकों का खास ख्याल रखेगी. शरारती तत्वों और उचक्कों पर उनके द्वारा निगाह रखेगी जायेगी. उन्होंने यात्रियों से कहा है कि वे टमटम चालकों को अपना मित्र समझें. अपनी समस्या को यूनियन से साझा करें. बैठक में अध्यक्ष के अलावे सचिव मुन्नीलाल राजवंशी, मुन्ना चौधरी, उप सचिव मनोज राजवंशी, सुनील चौधरी, पंकज पासवान, शिवक यादव, कैलाश चौधरी, अनिल यादव सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है