शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली गांव के पास प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 17 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. रविवार को अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के नेतृत्व में सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में कई किसानों द्वारा कब्जाई गई जमीन को खाली कराई गई. इस सम्बन्ध में पहले किसानों को नोटिस दिया गया था. प्रशासन ने बताया कि इस भूमि पर कस्तूरबा विद्यालय और नया थाना भवन बनाया जाएगा. कार्रवाई के दौरान महोली थाना अध्यक्ष जलभरतराय सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.अरियरी प्रखंड में पहलीबार इतने बड़े भूभाग पर जिला प्रशासन की ओरे से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई है. जिससे अब अतिक्रमण कारियों की धड़कने तेज हो गी है.वहीं, लोगों के द्वारा अतिक्रमण मुक्त की कारवाई की भरपूर सराहना मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है