बिहारशरीफ. बेन थाना क्षेत्र के माड़ी गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक की पहचान शिव जमादार के रूप में हुई है. उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजन मौत के पीछे घरेलू विवाद और शराब सेवन को कारण बता रहे हैं. मृतक के पुत्र छोटू ने बताया कि उनके पिता गुरुवार की शाम शराब पीकर घर लौटे थे. घर में कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद वो दोबारा शराब पीने चले गए. रात में वापस लौटे और बिना खाना खाए अपने कमरे में जाकर सो गए. सुबह जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो देखा गया कि वे बेहोश अवस्था में जमीन पर पड़े हैं. सिर के पीछे गहरी चोट थी. परिजनों के मुताबिक, 15 दिन पहले शिव जमादार के एक अन्य बेटे ने घर की भैंस बेच दी थी, जिसके पैसे शिव जमादार मांग रहे थे. इसी को लेकर घर में अक्सर तनाव रहता था. कुछ दिन पहले उन्होंने फांसी लगाने की कोशिश भी की थी. इससे यह संदेह और गहराता है कि यह आत्महत्या है या किसी ने उनकी हत्या कर दी. बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में इस घटना को लेकर अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे हादसा मान रहे हैं, तो कुछ हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है