हिलसा़ हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है. बुजुर्ग की उम्र करीब 65 से 70 साल के बीच है. अस्पताल प्रबंधक अनुराग कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 112 पुलिस वाहन से एक अज्ञात बुजुर्ग को अस्पताल में लाया गया था. उनका इलाज चिकित्सक के देख रेख में अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान शनिवार की शाम मे उनकी मौत हो गई. जहां इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. सूचना के उपरांत हिलसा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. वही पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी हुई हैं. बुजुर्ग के माथे पर एक तिल है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात बुजुर्ग के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम एवं पहचान हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आसपास के थाना एवं सोशल मीडिया का सहारा शव के पहचान को लेकर लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है