शेखपुरा. ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने के लिए न्याय मित्र की तैनाती का काम तेजी से किया जा रहा है. जिला पंचायती राज द्वारा अभी तक आठ अधिवक्ताओं को विभिन्न ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के तौर पर चयनित करते हुए उन्हें नियोजन पत्र प्रदान किया गया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि अधिवक्ता नरेंद्र कुमार, अलंबुषा सिंहा, सिद्धार्थ प्रिय, अनुराग प्रिय, परमवीर कुमार, धर्मवीर कुमार, प्रफुल्ल कुमार, हिना कुमारी को न्याय मित्र का नियोजन पत्र दिया गया. इन सभी की तैनाती जिले के अलग-अलग पंचायत के ग्राम कचहरी में किया गया है. यह सभी सरपंच द्वारा निष्पादित किए जाने वाले मामलों में सरपंच को न्यायिक सहयोग प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

