9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इडी ने संजीव मुखिया के दो सहयोगियों के ठिकानों पर की छापेमारी

सिपाही भर्ती, नीट और बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को नालंदा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.

बिहारशरीफ. सिपाही भर्ती, नीट और बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को नालंदा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से जुड़े ठिकानों पर की गयी, जिसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच में बड़ी प्रगति माना जा रहा है. सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई छापेमारी में इडी की टीम ने नूरसराय प्रखंड के बलवा गांव में संजीव मुखिया के बेटे डॉक्टर शिव के आवास और गोसाई मठ गांव में संदीप कुमार के घर की तलाशी ली. संदीप को संजीव का करीबी और सहयोगी माना जा रहा है. छापेमारी के दौरान इडी की तीन गाड़ियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान 8 से 10 परीक्षार्थियों के मूल प्रमाणपत्र और चार ब्लैंक चेक बरामद किए गए हैं. हालांकि इडी की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. छापेमारी के दौरान गोसाई मठ गांव में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. करीब 25 ग्रामीणों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थिति को संभालते हुए सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने पर मजबूर किया.

मुख्य आरोपितों की जानकारी:

संदीप कुमार, जो गांव के बड़े खेतिहर किसान हैं, छापेमारी से पहले ही घर से फरार हो गया था. यह उसकी संलिप्तता की आशंका को और मजबूत करता है. डॉ शिव संजीव मुखिया का बेटा, पहले से ही सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है. नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड माने जा रहे संजीव मुखिया को इस साल अप्रैल में STF ने पटना से गिरफ्तार किया था. उस पर 03 लाख का इनाम घोषित था और वह कई परीक्षाओं में पेपर लीक की साजिश में शामिल रहा है. संजीव मुखिया नूरसराय स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था. संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी 2020 में हरनौत विधानसभा क्षेत्र से लोजपा की प्रत्याशी रही हैं. इस बार भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel