बिहारशरीफ. मॉडल सदर अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है. यह स्थिति पिछले दो माह से बनी है. दरअसल, जिस डॉक्टर के जिम्मे इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालन किया जा रहा था, उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले डॉक्टर तारिक इमरान आगे की पढ़ाई करना चाह रहे थे.
लेकिन सरकारी सेवा में रहकर पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था. इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि सदर अस्पताल प्रबंधन ने तब इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी थी. बावजूद अब तक यहां दूसरे चिकित्सक के नहीं आने से यह जांच सुविधा अनुपलब्ध है. जब से अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद हुआ है, तब से अस्पताल में इसकी जांच के लिए पहुंच रहे सामान्य मरीजों को उल्टे पांव घर लौटना पड़ रहा है. मजबूरन में ऐसे मरीजों को अब बाहर का रुख करना पड़ रहा है और निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों में उन्हें अपना पॉकेट हल्का करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत निर्धन तबके के मरीजों एवं उनके परिजनों को हो रही है.सप्ताह में दो दिन की जाती थी जांच
अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में हरेक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को सामान्य मरीजों की जांच किया जाता था़ लेकिन इसके बाद भी मरीजों को बड़ी राहत मिल रही थी़ विशेषकर गर्भवती महिलाओं और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज इस जांच से काफी लाभान्वित हो रहे थे़ लेकिन अब ऐसे मरीजों को जांच के लिए सरकारी स्तर पर विम्स पावापुरी या फिर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जाने को विवश होना पड़ रहा है़अल्ट्रासाउंड शुरू कराने का किया जा रहा हरसंभव प्रयास
डॉक्टर तारिक इमरान के काम छोड़ने के कारण अल्ट्रासाउंड सुविधा बाधित हो गयी है. इसको लेकर पूर्व में ही वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन दोबारा इस बाधित सेवा को शुरू कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.
डॉ कुमकुम, उपाधीक्षक, मॉडल सदर अस्पताल, बिहारशरीफडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

