शेखपुरा. छठ के आयोजन में जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन गौशाला भी अपनी भूमिका निभा रहा है. इस अवसर पर गौशाला द्वारा खरना के प्रसाद तैयार करने के लिए लोगों को मुफ्त में गौशाला के गायों की दूध उपलब्ध कराने का काम किया गया. इस संबंध में गौशाला के संरक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस बार भी गौशाला द्वारा लोक आस्था के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर यह छोटा सा प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि गौशाला के कर्ताधर्ता द्वारा दुग्ध वितरण को लेकर विशेष व्यवस्था की. यहां दूध के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों को कतारबद्ध करते हुए आवश्यकता के अनुसार दूध उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि गौशाला के सभी काम लोगों के सहभागिता से ही संचालित किए जाते हैं. इसलिए इस त्यौहार के अवसर पर गौशाला द्वारा भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

