11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुश्रवन समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

हिलसा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.

हिलसा. हिलसा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर जगह चूल्हे पर खाना बनाया जाता है तो कही आंगनबाड़ी केदो पर मध्यान्ह भोजन के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है. सदस्यों ने कहा कि हिलसा के कई पेट्रोल पंप का मानक अनुरूप डीजल एवं पेट्रोल नहीं दिया जाता है जिसकी शिकायत हमेशा मिला है. वही जन वितरण प्रणाली के कार्यो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उपभक्ताओ को ससमय पर राशन तो मिलता है लेकिन बजन कम दिया जाता है. दो सालों से अनुश्रवण सदस्यों को टीऐभता नहीं मिल रहा है. एसडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि डीलर को अनाज वितरण सुव्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राशन वितरण सहित अन्य मामले में धांधली की शिकायत मिलने केवल जांच ही नहीं बल्कि उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा. भरत शर्मा ने कहा कि डीलर मनमानी करते हैं. कई डिलर अंगूठा लगवा लेते हैं लेकिन राशन बाद में देने के लिए कह देते हैं. जिसको लेकर उपभोक्ता और डिलर के बीच हमेशा बोला – बोली होते रहता है. नवल यादव ने कहा कि प्रखंड के हसनपुर गांव में समुदाय भवन करीब 20 साल पहले निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन अधूरा काम कर ही छोड़ दिया गया था जो अब तक निर्माण नहीं किया गया. नंदलाल पासवान ने कहा कि त्रिलोकविगहा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र आए दिन बंद रहता है जिसकी लिखित शिकायत भी वार्ड सदस्य के द्वारा एसडीओ को दिया गया है. इसकी जांच हेतु एसडीओ ने दिशा निर्देश दिया है. एसडीओ के द्वारा बैठक में सदस्यों के द्वारा राशन वितरण सहित अन्य मामले से सम्बंधित उठाये गए मुद्दा को जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने तमाम सदस्यों से वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग का अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्तओं को राशन मिल सके. इस मौके पर अर्जुन विश्वकर्मा, कंकड़ पाण्डेय, विभिन्न प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub