शेखपुरा. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जीएनएम स्कूल में आत्महत्या रोकथाम पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ नौशाद आलम, साकिर खान, नासिर जैदी, प्रभास पांडे, स्कूल की प्राचार्य प्रियंका कुमारी, स्कूल की सभी शिक्षिकाएं एवं स्कूल की सभी छात्राओं ने भाग लिया. परिचर्चा में सभी ने अपनी बात रखी. डॉ नौशाद आलम ने बताया कि असफलता के प्रति लोगों को नकारात्मक नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही अपेक्षाएं को सीमित कर मेहनत पर विश्वास करते हुए लोगों को जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. मानसिक अवसाद और चिंता,बेरोजगारी और आर्थिक संकट,पारिवारिक कलह एवं सामाजिक दबाव,शैक्षिक प्रतिस्पर्धा और परीक्षा संबंधी तनाव,किसानों में ऋणग्रस्तता और फसल असफलता इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही इसके रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा किया गया.रोकथाम के उपाय के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद अवसाद और तनाव को साझा करने की संस्कृति विकसित करना.परामर्श और हेल्पलाइन भारत में किरण हेल्पलाइन (14416) सामाजिक सहयोग–परिवार और समाज द्वारा सहायक वातावरण प्रदान करना.मीडिया की भूमिका पर भी चर्चा हुई,जिसमें आत्महत्या की घटनाओं को संवेदनशील और जिम्मेदाराना ढंग से प्रस्तुत करने पर चर्चा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

