17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर से मुंबई सीधी रेल सेवा का सपना हुआ साकार

मगध की राजधानी राजगीर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सीधी रेलवे कनेक्टिविटी का सपना शुक्रवार की रात्रि को साकार हो गया है.

राजगीर. मगध की राजधानी राजगीर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सीधी रेलवे कनेक्टिविटी का सपना शुक्रवार की रात्रि को साकार हो गया है. वर्षों से चीरप्रतिक्षित राजगीर-कुर्ला एक्सप्रेस को राजगीर रेलवे स्टेशन से सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उपस्थित थे. जैसे ही ट्रेन ने पटरी पर रफ्तार पकड़ी उपस्थित लोगों ने तालियों और नारों के बीच इसका स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि लंबे समय से राजगीर और आसपास के लोगों की मांग थी कि मुंबई जैसी महानगर से यहां सीधी ट्रेन की सुविधा मिले. अब यह मांग पूरी हो गयी है. इससे शिक्षा, रोजगार, व्यापार, इलाज और पर्यटन को नई गति मिलेगी. उन्होंने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र की प्रगति का नया द्वार खोलेगी. राजगीर से पटना होकर मुंबई तक जाने वाली यह ट्रेन उन हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, जो अबतक या तो पटना या गया जाकर मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ते थे. खासकर नालंदा, नवादा, शेखपुरा और आसपास के जिलों के लोग इससे सीधे लाभान्वित होंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस नई सुविधा को क्षेत्र के लिए वरदान बताया है. उनका कहना है कि यह ट्रेन न केवल प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए सहूलियत देगी, बल्कि पर्यटन नगरी राजगीर के महत्व को भी देशभर में और मजबूती देगी. जिस तरह यह ट्रेन पहले पटना से चलती थी उसी तरह राजगीर-कुर्ला एक्सप्रेस का परिचालन निर्धारित दिनों एवं समय पर किया जाएगा. ट्रेन के शुरू होते ही स्टेशन पर माहौल उत्सव जैसा बन गया. लोगों ने इसे “मगध की मुंबई से सीधी डोर” करार दिया. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक चंद्रभूषण सिन्हा, पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel