बिहारशरीफ. जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक आयोजित किया गया. प्रथम दिन की परीक्षा में जिले में लगभग 5293 अभ्यर्थियों के लिए सीटें आवंटित की गई थी. इनमें से 753 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. इनमें सर्वाधिक 94 अभ्यर्थी एसपीएम कॉलेज बिहार शरीफ, 89 अभ्यर्थी डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान से, 74 अभ्यर्थी आरपीएस स्कूल कचहरी रोड तथा 70 अभ्यर्थी सदर आलम मेमोरियल स्कूल बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे हैं. अन्य परीक्षा केन्द्रों पर भी कई अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त बंदोबस्त किए गए थे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिया गया था. शनिवार की परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि 01 जून को इंटरमीडिएट स्तरीय तथा मैट्रिक स्तरीय पारा मेडिकल की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 11:00 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को 10:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी प्रकार मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2:00 बजे से 4:15 बजे तक ली जाएगी. कड़ी निगरानी में आयोजित की गई परीक्षा:- जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. इसके तहत सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा आब्जर्वर के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को सुबह 8:00 बजे ही अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. इन केन्द्रों पर आयोजित की गई परीक्षा:- केंद्र का नाम ————- परीक्षार्थी ——–अनुपस्थिति आरपीएस स्कूल कचहरी रोड ——–599———61 एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ ———-506———-94 सदर अलम मेमोरियल स्कूल बिहार शरीफ ———429 ———70 डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान ———– 409———-89 आरपीएस स्कूल कचहरी रोड ——— 426 ————74 मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर ———– 355 ———45 टाउन हाई स्कूल बिहार शरीफ ———- 342 ———57 आदर्श हाई स्कूल बिहार शरीफ ———- 259 ———-41 कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज ———- 262 ———37 एसएस बालिका विद्यालय बिहारशरीफ ——–249 ———51 कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय ——— 256 ——–44 पीएल साहू प्लस टू विद्यालय सोहसराय ———- 249 ——–50 सोगरा कॉलेज गगन दीवान ——— 260 ———-40
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है