20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात से हुई बूंदाबांदी

बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात का असर जिले में दूसरे दिन भी देखा गया. जिले के कई क्षेत्र में दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी भी होती रही.

शेखपुरा. बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात का असर जिले में दूसरे दिन भी देखा गया. जिले के कई क्षेत्र में दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी भी होती रही. हालांकि, चक्रवात का वेग काफी कमजोर पड़ गया है. लेकिन, अभी भी उसका असर बना हुआ है. चक्रवात के असर से जिले का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में यहां ढाई डिग्री सेंटीग्रेड कम हो गया है. वहीं 48 घंटे में यह तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक नीचे चला आया है जिले का न्यूनतम तापमान भी गुरुवार को 23.01 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया आने वाले 48 घंटे में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की गई है हालांकि उसके बाद तापमान में मौसम साफ होने के बाद वृद्धि की भी संभावना जताई गई है मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 48 घंटे में यह असर बरकरार रहेगा जिले के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्य बूंदाबांदी होती रहेगी इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार की हवा और वज्रपात की भी भविष्यवाणी की गई है खेती किसानी से जुड़े लोगों के माथे पर पसीना की बुंदे छलछला दी है खेतों में तैयार धान के फसल को नुकसान पहुंचाने की संभावना है जबकि सब्जी और अन्य फसल के भी नुकसान को लेकर किसानों में चिंता देखी जा रही है दूसरी ओर तापमान में गिरावट के कारण लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel