12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषियों पर लगेगा जुर्माना, मोटर होगी जब्त

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना को कुछ लोगों की लापरवाही और स्वार्थ के कारण बाधित किया जा रहा है.

बिहारशरीफ. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना को कुछ लोगों की लापरवाही और स्वार्थ के कारण बाधित किया जा रहा है. स्थानीय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने अब इस पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि नल-जल योजना की पाइपलाइन में अनधिकृत रूप से मोटर जोड़कर पानी खींचने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हरनौत एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कई पंचायतों में लोग नल-जल योजना की पाइपलाइन से मोटर जोड़कर न केवल पानी स्टोरेज टंकी भरते हैं, बल्कि मवेशियों को नहलाने और यहां तक कि खेत पटवन जैसे कार्यों के लिए भी पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं. इससे वास्तविक जरूरतमंद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है.

मुढ़ारी पंचायत समेत कई जगहों से मिली शिकायतें

एसडीओ ने बताया कि हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी पंचायत सहित कई अन्य पंचायतों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग मोटर लगाकर अधिक मात्रा में पानी खींच रहे हैं, जिससे बाकी घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है. एसडीओ ने आम जनता से अपील की है कि वे नल-जल योजना के पानी का दैनिक उपयोग (ड्रिंकिंग और किचन आदि) के लिए ही करें. इसका कृषि, पशुपालन या भंडारण के उद्देश्य से उपयोग करना न केवल गलत है, बल्कि दूसरों के अधिकारों का हनन भी है.धर्मेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि एक जांच टीम गठित की जा रही है, जो पंचायतों में स्थल निरीक्षण (फील्ड विजिट) करेगी. अगर किसी को पाइपलाइन से मोटर जोड़कर पानी खींचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, तो उसका मोटर जब्त कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वित्तीय दंड (जुर्माना) भी लगाया जाएगा.

योजना को सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी :

नल-जल योजना जनता के लिए है, न कि किसी एक के निजी उपयोग के लिए. इस योजना को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

– धर्मेन्द्र कुमार, एसडीओ, पीएचईडी विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel