बिहारशरीफ. नूरसराय थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात सूरज कुमार उर्फ सूर्या को गिरफ्तार कर लिया है. सूरज पिछले छह महीनों से फरार था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. वह चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नूरसराय पुलिस ने ढिबरापर गांव में छापेमारी की, जहां सूरज अपनी मौसी के घर में छिपा हुआ था. छापेमारी के दौरान उसे दबोच लिया गया. पुलिस को आशंका थी कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि सूरज कुमार, चंडी थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव का निवासी है. वह नालंदा जिले के कई थाना क्षेत्रों नूरसराय, रहुई और चंडी में लूट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामलों में नामजद अभियुक्त है. उस पर बाइक सवारों से लूट, कूरियर बॉय से नकदी और सामान की छिनतई जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. छापेमारी अभियान में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के साथ रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, दारोगा संजीव कुमार, सुमन सौरभ, राजू कुमार और राजकुमार चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है