27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले का जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय

प्रखंड के सबचक गांव में भाकपा माले का 7वां मकरौता पंचायत सम्मेलन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ.

करायपरसुराय. प्रखंड के सबचक गांव में भाकपा माले का 7वां मकरौता पंचायत सम्मेलन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में आगामी 28-29 जून को बिहारशरीफ टाउन हॉल में होने वाले 14वें जिला सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसमें शंकर प्रसाद, उमेश जमादार, हीरा देवी, राम प्रवेश पासवान और मिथलेश पासवान ने भाग लिया. पर्यवेक्षक विजय यादव थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि देश में लोकतंत्र, संविधान और सांप्रदायिक सौहार्द खतरे में है. उन्होंने भाजपा-जदयू सरकार पर वादाखिलाफी और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी जैसी स्कीम वर्करों को सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार 200 करोड़ रुपये महिला संवाद जैसे चुनावी प्रचार में खर्च कर रही है. गरीबों को जमीन, मकान और सुरक्षा के वादे झूठे साबित हुए हैं, और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस मोके पर रविंद्र पासवान, डॉ. शैलेश यादव, बिनेश पासवान, रेखा देवी, सुशीला देवी, और सुनीता देवी ने भी संबोधित किया. अंत में 13 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन हुआ, जिसमें शंकर प्रसाद को सचिव चुना गया. उन्होंने पंचायत में भाकपा माले को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel