बिहारशरीफ. बिहार पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन विभाग, बिहार सरकार ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत अब विदेशी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर की मदद से बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की ब्रांडिंग की जा रही है. ये इंफ्लुएंसर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ब्रॉडकास्ट के माध्यम से बिहार के पर्यटन स्थलों को वैश्विक पर्यटकों के लिए आकर्षक रूप में प्रस्तुत करेंगे. इसी क्रम में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और थाईलैंड से आए 18 विदेशी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों का दल 15 दिसंबर 2025 को राजगीर और नालंदा पहुंचा. विदेशी पर्यटक दल ने राजगीर पर्यटन क्षेत्र के प्रमुख स्थलों नालंदा खंडहर, नालंदा विश्वविद्यालय, रोप-वे, विश्व शांति स्तूप और घोड़ा कटोरा का भ्रमण किया. विश्व धरोहर स्थलों को देखकर विदेशी मेहमान खासे उत्साहित नजर आये और उन्होंने यहां की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की. इस अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल ने सभी विदेशी मेहमानों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और भाषा ज्ञान से संबंधित जानकारी भी साझा की गयी. पर्यटन भ्रमण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार एवं पर्यटन अधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

