राजगीर. इनरव्हील क्लब ऑफ राजगीर के होली मिलन समारोह में खूब गुलाल उड़े़। क्लब की सदस्यों और आमंत्रितों के द्वारा मनोरंजक होली गीत, नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त जमकर उठाया गया. समारोह में रंग गुलाल और फूलों की होली खूब खेली गयी. इनर व्हील क्लब ऑफ राजगीर की उपलब्धियों को अध्यक्ष आभा सिन्हा द्वारा रेखांकित किया गया. उन्होंने बताया कि बहुत कम समय मे ही क्लब ने बहुत सारी सामाजिक कार्य कर न सिर्फ राजगीर में बल्कि जिला स्तर पर भी इनरव्हील राजगीर का नाम रौशन किया है. इस अवसर पर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि होली हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह भेदभाव और उच्च – नीच के भेद को मिटाता है. होली में वर्ग भेद सब मिट जाते हैं. उन्होंने कहा होली में रासायनिक रंगों का इस्तेमाल करने से लोगों को बचना चाहिए. रासायनिक रंगों और अबीर गुलाल से त्वचा, शरीर के अंगों और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए रासायनिक रंगों और अबीर गुलाल की जगह फूलों की होली स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है. क्लब सचिव डाॅ अंजना कुमारी सहगल ने कहा कि होली पर्व प्रेम एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाते हैं. इसके बाद होली मिलन समारोह का आयोजन कर सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ढोलक, झाल, करताल के साथ होली के गीतों पर महिलाओं को खूब झूमाया. उनकएक से बढ़कर एक होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत की. हास्य व्यंग्य, डांस, होली के गीत आदि में सभी महिलाओं ने मिलकर भरपूर एंजॉय किया. इस अवसर पर क्लब आईएसओ अनीता गहलौत, स्वीटी गुप्ता, दीप्ति कौशिक, कविता प्रवीण, बबिता प्रवीण, प्रेम लता कुमारी, खूशबू कुमारी, अंतरा साव, पिंकी कुमारी, होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पीटीजीएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जनार्दन उपाध्याय, डॉ राम प्रिय सहगल, डॉ आभा सिन्हा, शिव विलास पासवान, शैलेश कुमार सिन्हा, देव प्रताप, अरब प्रताप, श्रवण यादव, प्रशांत कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है