16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्चस्व को लेकर भाजपा नेताओं के बीच झड़प, एक जख्मी

नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री बाबु चौक पर सोमवार की देर संध्या भाजपा नेता रामानुज सिंह उर्फ हीरालाल सिंह के साथ मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में हीरालाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

बरबीघा़ नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री बाबु चौक पर सोमवार की देर संध्या भाजपा नेता रामानुज सिंह उर्फ हीरालाल सिंह के साथ मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में हीरालाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब हीरालाल सिंह अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर रामपुर सिंडाय की ओर जा रहे थे. पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हीरालाल सिंह ने मारपीट करने का आरोप पार्टी में एंट्री मरने वाले एक नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है. नये नेता ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पीड़ित हीरा सिंह ने बताया नये नेता ने उनके ऊपर पार्टी में उनका विरोध करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना के दौरान स्थानीय लोग ने बीच बचाव करके झगड़े को शांत कराते हुए हीरालाल सिंह को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करा दिया. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि पिछले महीने शेखपुरा जिला स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में भी भाजपा के दो नेताओं के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना हो गई थी. उसे दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज यादव और पूर्व जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल घायल हो गए थे. अब देखना है कि पार्टी के प्रदेश से अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शेखपुरा जिले में भाजपा नेताओं के बीच भारती आपसी मतभेद को किस तरह कम कर पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel