12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव इलेवन ने डीजीपी इलेवन को 22 रनों से हराया

मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को राजगीर के नव उद्घाटित क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

राजगीर. मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को राजगीर के नव उद्घाटित क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच मुख्य सचिव इलेवन और पुलिस महानिदेशक इलेवन टीमों के बीच खेला गया। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव बनने के बाद प्रत्यय अमृत पहली बार राजगीर आए थे. उनके आगमन के साथ ही इस नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम ने अपने पहले मैच की मेजबानी की. राज्य के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच आयोजित इस मैच में खेल और जागरूकता का शानदार संगम देखने को मिला. मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में खेली गई मुख्य सचिव इलेवन ने पुलिस महानिदेशक विनय कुमार की कप्तानी वाली पुलिस महानिदेशक इलेवन टीम को 22 रनों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की है. मुख्य सचिव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में पुलिस महानिदेशक इलेवन टीम निर्धारित ओवरों में 123 रन ही बना सकी. मैच की शुरुआत बेहद जोशपूर्ण और रोमांचक रही. उद्घाटन करते हुए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया. उनके इस शानदार शॉट ने माहौल को जीवंत कर दिया. दोनों टीमों में बिहार सरकार के कई शीर्ष पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के सचिव, पुलिस अधिकारी और नालंदा जिला प्रशासन के प्रशासनिक प्रतिनिधि शामिल थे. खेल के समापन के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने संयुक्त रूप से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है. दोनों अधिकारियों ने युवाओं से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. राजगीर स्टेडियम में आयोजित यह मैच न केवल खेल भावना का प्रतीक बना, बल्कि मतदाता जागरूकता अभियान को भी नई गति प्रदान कर गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel