बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के द्वारा वुधवार को संयुक्तादेश जारी कर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में ईवीएम डिस्पैच तिथि 05 नवंबर तथा निर्वाचन तिथि 06 नवम्बर को मतदान के बाद पॉल्ड ईवीएम नालंदा कॉलेज स्थित व्रजगृह में जमा कराने के क्रम में यातायात व्यवस्था संधारित करने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है. नालन्दा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए मतदान 06 नवंबर को निर्धारित है. उक्त अवसर पर नालन्दा के तीन विधान सभा क्षेत्रों- बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र का सोगरा उच्च विद्यालय, हरनौत विधान सभा क्षेत्र का सोगरा कॉलेज तथा अस्थावां विधान सभा क्षेत्र का पीएमएस कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ में डिस्पैच का कार्य 05 नवंबर को किया जायेगा. अगले दिन 06 नवंबर को मतदान के बाद जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के पॉल्ड ईवीएम को नालन्दा कॉलेज, बिहार शरीफ में स्थापित बजगृह में सुरक्षित रखा जायेगा. इस अवसर पर बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 05 नवंबर को मतदान कर्मी, ईवीएम डिस्पैच तथा 06 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित बजगृह में पॉल्ड ईवीएम जमा कराने के लिए निर्वाध यातायात संचालन आवश्यक है. उक्त अवसर पर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में वाहन परिचालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं.
05 एवं 06 नवंबर के लिए निर्देश:-
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के बड़े भारी वाहन बसें, ट्रैक्टर, ट्रक, टाटा- 407 आदि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार सरकारी बस स्टैंड से नवादा एवं पटना की ओर आने-जाने वाली बसें कारगिल बस स्टैंड एवं 17 नं. चौक के पास से खुलेंगी. शहर के भीतर प्रवेश वर्जित रहेगा.रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से अस्थावां बरबीघा की ओर जाने वाली सभी बसें रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से कारगिल चौक से न्यू वाईपास-नकटपुरा होते हुए जायेगी या रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से पचासा मोड- सोहसराय रेलवे हॉल्ट से नकटपुरा होते हुए जायेगी. बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार रहुई की ओर से बिहारशरीफ शहर की ओर आने वाली बसें सोहसराय हॉल्ट के पहले ईमादपुर के पास रूकेगीं एवं वहीं से खुलेंगी. बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. कांटा पर बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें, बस स्टैंड से खुलने के बाद कारगिल चौक के बीच में नहीं रूकेंगी.
05 नवंबर को तीनपहिया तथा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित:-
पीएमएस कॉलेज, पहड़पुरा से 171-अस्थावा विधान सभा क्षेत्र की ओर जाने वाली वाहन पुलिस लाईन से नई वाईपास होते हए नकटपुरा के रास्ते से जायेगी. बिहारशरीफ शहर की ओर से नहीं निकलेंगी. सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ से 177- हरनौत विधानसभा क्षेत्र की आरे जाने वाले सभी वाहन कारगिल चौक से 17 नं. होते हुए निकलेंगीं. बिहारशरीफ शहर की ओर से नहीं निकलेंगी.
06 नवंबर को मतदान के बाद की यातायात व्यवस्था:-
यातायात व्यवस्था नियंत्रण के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), मो. खुर्शीद आलम को 05 एवं 06 नवंबर को शहर के प्रत्येक बाहरी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए देवीसराय चौराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़, अस्पताल मोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय के सामने, नईसराय चौराहा, एतवारी बाजार मोड़, मोगल कुआं पुलिया से रहुई जाने वाले पथ के पास, सोहसराय चौराहा के पास, 17 नं. के पास, पचासा वायपास मोड़, भरावपर चौराहा, मछली मार्केट चौराहा, सोगरा कॉलेज मोड़ तथा कारगिल चौक पर यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. बिहार शरीफ शहरी क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण के लिए 05 नवम्बर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से डिस्पैच कार्य की समाप्ति तक एवं 06 नवम्बर को अपराह्न 4:00 बजे से पोल्ड ईवीएम जमा होने तक गश्ती में लगे सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

