बिहारशरीफ.
जिलास्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला सह किसान मेला के तीसरे एवं अंतिम दिन सोमवार को कृषि यंत्रों के महत्व पर चर्चा करते हुए नालंदा उद्यान महाविद्यालय के इंजीनियर मनीष कुमार एवं वीर बहादुर सिंह के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. आत्मा के परियोजना उप निदेशक सह विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जैविक कॉरिडोर नालंदा के कुल 21 किसानों द्वारा प्रदर्शित उनके उत्पाद के लिए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कृषि यंत्र विक्रेता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चार विक्रेताओं को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा इस मेल में कमियों को दूर करने के लिए एवं आगे के आयोजन में उसको सुधार करने की प्रवृत्ति के साथ नवाचार प्रयोग करने की सलाह दी गयी. आत्मा के कृषक हित समूह के द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी गंगा मधु, प्रज्ञा कृषक हित समूह एवं कतरीसराय की प्रगतिशील महिला कृषक के द्वारा मशरूम पकोड़ा के स्टॉल, जीविका के स्टॉल के लिए उनका विशेष रूप से धन्यवाद किया गया. इस तीन दिवसीय मेला में कुल 48 कृषकों के द्वारा 52 लाख रुपए अनुदान राशि के मूल्य के कृषि यंत्रों की खरीदारी की गयी. कार्यक्रम का समापन सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अभिमन्यु कुमार के धन्यवाद ज्ञापन हुआ. समापन मौके पर सभी जिलास्तरीय सहायक निदेशकगण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी नवनियुक्त सहायक निदेशक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंडों से आये हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक, एटीम, बीटीएम, किसान सलाहकार एवं सम्मानित किसान बंधु उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है