शेखपुरा. शनिवार की शाम शेखपुरा नगर क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले स्थित नगर परिषद के डंपिंग यार्ड के समीप पहाड़ी के ऊपर से पुलिस ने एक एक अज्ञात युवक का शव बरामद की है. डंपिंग यार्ड के निकट शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही 112 टीम और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया. हालांकि पहाड़ी की ऊंचाई अधिक होने से पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. शव से तेज बदबू आ रही थी और शरीर डीकंपोज होना शुरू हो चुका था, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि युवक की मौत को कई दिन हो चुके हैं. फिलहाल मृतक की आधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पास के पथरेता गांव के एक व्यक्ति ने शव की पहचान अपने भांजे धनंजय मिस्त्री के रूप में की है. बताया गया कि वह पिछले दिनों गांव आया हुआ था और तीन दिन से लापता था. इस घटना स्थल पर नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ,पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित कुमार और एएसआई पंकज कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर दो घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को पहाड़ी से उतार पाए. थाना अध्यक्ष ने कहा कि शव की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि मृतक इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. पहाड़ी पर शव मिलने के बाद लोग तरह तरह की चर्चा करना शुरू कर दिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

